क्षेत्र में अमेरिका, सऊदी अरब और संयुक्त अरब इमारात की अगुवाई वाले षडयंत्रों से मुकाबले में इस्लामी गणतंत्र ईरान केन्द्रीय भूमिका निभा रहा है।
अमेरिका के विदेशमंत्री माइक पोम्पियो ने संयुक्त अरब इमारात के शासक से अबूज़बी में मुलाकात के दौरान एक बार फिर ईरान के खिलाफ निराधार दावों को दोहराया।
हमारे संवाददाता की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी विदेशमंत्री ने इस भेंट में ईरान पर क्षेत्र में विध्वंसक कार्यवाहियां अंजाम देने का आरोप लगाया और क्षेत्र में ईरान की कार्यवाहियों से मुकाबले के लिए फार्स खाड़ी के अरब देशों के मध्य सहकारिता पर बल दिया।
क्षेत्र में अमेरिका, सऊदी अरब और संयुक्त अरब इमारात की अगुवाई वाले षडयंत्रों से मुकाबले में इस्लामी गणतंत्र ईरान केन्द्रीय भूमिका निभा रहा है।
सीरिया और इराक में जिन आतंकवादी गुटों को अमेरिका और उसके घटकों का समर्थन प्राप्त है उनके मुकाबले के लिए इराक और सीरिया की सरकारों के आधिकारिक अनुरोध पर इस्लामी गणतंत्र ईरान उन्हें परामर्श सहायता देता है और यह वह कार्य है जो अमेरिका और उसके घटकों को बिल्कुल पसंद नहीं है।
अमेरिका के विदेश मंत्री ने मंगलवार को स्काई न्यूज़ चैनल के साथ वार्ता में दावा किया था कि क्षेत्र में अमेरिका की नीति उनके अनुसार ईरान की उन कार्यवाहियों को रोकना है जो क्षेत्र के लिए ख़तरा हैं।
अमेरिका के विदेशमंत्री ने इसी प्रकार यमन में सऊदी अरब और संयुक्त अरब इमारात द्वारा किये जा रहे अपराधों की ओर किसी प्रकार के संकेत के बिना कहा कि अमेरिका के पास क्षेत्र में संयुक्त अरब इमारात और सऊदी अरब जैसे उच्च घटक हैं।