मुम्बई। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को भाजपा और आरएसएस पर बांटने वाली राजनीति को लेकर निशाना साधा और कहा कि यदि वर्तमान सरकार को सत्ता से नहीं हटाया गया तो यह देश के लिए हानिकारक होगा। यादव ने अपनी पार्टी सपा की ओर से आयोजित एक रैली को संबोधित किया।
उन्होंने कहा पहली बात यह सरकार जनता को एक झूठा वादा करके लोगों को मूर्ख बनाकर आयी कि वह सभी के खाते में 15 लाख रूपए जमा कराएगी। सत्ता संभालने के बाद वह बांटने वाली राजनीति में लिप्त है और साम्प्रदायिक मुद्दे उठा रही है ताकि लोग बेरोजगारी, भुखमरी और किसानों की आत्महत्या के मुद्दों को भूल जाएं। आरएसएस से निर्देशित सरकार संविधान के सिद्धांतों को बिगाड़ने का प्रयास कर रही है।