रांची। बहुचर्चित चारा घोटाला में लालू प्रसाद यादव को 23 दिसंबर को सीबीआई कोर्ट ने दोषी करार दिया था। अब इसी मामले में कोर्ट 3 जनवरी को लालू के लिए सजा का ऐलान करेगा, इस मामले में कोर्ट लालू को 1 वर्ष से लेकर 7 वर्ष तक की सजा सुना सकता है। जिसके चलते लालू को अब जेल में रहना पड़ सकता हैै।
उधर लालू प्रसाद यादव से मिलने वालों की भारी संख्या को देखते हुए रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय जेल की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है।
सूत्रों ने बताया कि यादव से जेल में मिलने के लिए चार स्तरीय सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। बुधवार को सजा सुनाए जाने के दौरान लालू को कोर्ट में पेश किया जाएगा। ऐसे में किसी भी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं बिगड़े इसको लेकर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
आज राज्यसभा में पेश हो सकता हैं तीन तलाक विधेयक, कांग्रेस करेगी अन्य विपक्षी दलों से मशविरा
गौरतलब है की देवघर कोषागार से अवैध ढंग से पैसा निकालने के मामले में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र एवं कई अन्य राजनेताओं तथा आईएएस अधिकारियों समेत 22 आरोपी कोर्ट में पेश हुए थे जहां से 6 आरोपियों को बरी कर दिया गया था और बाकी बचे 16 आरोपियों को कोर्ट बुधवार को सजा सुनाएगा।