चंडीगढ़. राम रहीम को सीबीआई कोर्ट ने शुक्रवार को यौन शोषण मामले में दोषी करार दिया। सजा का एलान 28 अगस्त को होगा। फैसले के बाद हरियाणा पुलिस ने राम रहीम को कस्टडी में ले लिया। कार्यवाही के दौरान केवल 7 लोग कोर्ट के भीतर मौजूद रहे। फैसला आने के बाद डेरा सपोर्टर्स ने पंजाब, हरियाणा में हिंसा की। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े गए। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। बता दें कि 2002 में एक साध्वी ने चिट्ठी लिखकर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट और तब प्रधानमंत्री रहे अटल बिहारी वाजपेयी को यौन शौषण की शिकायत भेजी थी। इसके बाद सीबीआई ने जांच की। 15 साल बाद मामले में फैसला आया। मामले में हरियाणा के 12 जिलों में तनाव है। फैसले के पहले हाईकोर्ट ने सेना-पुलिस को फ्री हैंड दिया।
राम रहीम पंचकूला कोर्ट में पेश होने के लिए सड़क मार्ग से निकले थे। उनके काफिले की तीन गाड़ियां कैथल के नरवाना में टकरा गईं। काफिले में 100 से ज्यादा गाड़ियां शामिल थीं।
बाबा की गाड़ियां जैसे ही डेरे से निकलीं, कई भक्त उनकी गाड़ियों के आगे लेट गए, लोगों ने उन्हें आगे से हटाया। इसके बाद डेरे से काफिला रवाना हुआ।
सिरसा से राम रहीम के रवाना होने के बाद उनके कई भक्त रो रहे थे तो कई बेहोश हो गए। शुक्रवार को जम्मू से पंजाब जाने वाली सभी ट्रेनों को अगले आदेश तक रद्द कर दिया गया। पंचकूला में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आर्मी के हेलिकॉप्टर से नजर रखी गई।
कैथल में राम रहीम के समर्थकों ने करीब 40 मिनट तक काफिले को रोके रखा। वे सड़क पर लेट गए और सुरक्षाकर्मियों को उन्हें हटाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
राजस्थान के श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में धारा 144 लगा दी गई है और 48 घंटे के लिए इंटरनेट सर्विस भी बंद कर दी गई है। बता दें कि श्रीगंगानगर में राम रहीम का जन्म हुआ है।
सिरसा में गुरुवार रात से ही कर्फ्यू है और सिक्युरिटी डिप्लॉय की गई है। पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में 72 घंटों के लिए इंटरनेट, डाटा सर्विस सस्पेंड कर दी गई है। रेलवे ने हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ और राजस्थान जाने वाली 74 ट्रेनों को रद्द कर दिया। रोडवेज ने कई रूट्स की बसें बंद कर दीं।