कोझिकोड। केरल के कालीकट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुक्रवार को उस समय बड़ा हादसा होते होते बच गया जब स्पाइसजेट का विमान हवाई पट्टी पर उतरते समय अचानक फिसल गया। यह विमान बेंगलुरू से लगभग 60 यात्रियों को यहां ला रहा था।
हवाई अड्डा टर्मिनल प्रबंधक ने जानकारी देते हुए बताया कि खराब मौसम और लगातार बारिश होने के कारण विमान हवाई पट्टी से फिसल गया था।
हालांकि पायलट ने बड़ी सूझबूझ का परिचय देते हुए विमान को नियंत्रित कर लिया और टर्मिनल तक सुरक्षित पहुंचा दिया। इस घटना में कोई यात्री घायल नहीं हुआ।
उन्होंने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही हवाई अड्डा दमकल और बचाव कर्मियों तथा पैरामेडिकल स्टाफ को टर्मिनल की ओर भेजा गया।