काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल आज कई विस्फोटों और गोलियां चलने की आवाजों से दहल उठी। सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि इराकी दूतावास के सामने एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा दिया।
अधिकारी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा कि इलाके से नागरिकों को बाहर निकाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि गोलीबारी जारी है। किसी के हताहत होने के बारे में तत्काल कोई जानकारी नहीं मिली है।
kabul
एएफपी के रिपोर्टरों और निकटवर्ती निवासियों को देर रात करीब 11 बजे के कुछ देर बाद गोलीबारी होने एवं ग्रेनेड फटने के अलावा कम से कम चार विस्फोट सुनाई दिए। विस्फोट स्थल से धुआं उड़ता दिखाई दे रहा है।
kabul
पुलिस ने कम से कम एक विस्फोट होने की पुष्टि की है लेकिन साथ ही कहा कि उसके पास विस्तृत जानकारी नहीं है। इराकी दूतावास पश्चिमोत्तर काबुल में है जिसके पास कई होटल, बैंक, सुपरमार्केट और कई पुलिस परिसर स्थित हैं।
kabul
यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब तालिबान ने देश में अपने हमले बढ़ा दिए हैं। शहर में एक सप्ताह पूर्व एक कार बम विस्फोट में कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई थी।
kabul