नई दिल्ली, दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र शुरू होते ही हंगामा हो गया. नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने आम आदमी पार्टी सरकार पर लैंड डील कराने का आरोप लगाया. विजेंद्र गुुप्ता इस मसले पर चर्चा की मांग करते रहे, लेकिन स्पीकर ने उन्हें परमिशन नहीं दी. इसके बाद वो काफी देर तक हंगामा करते रहे. जिसके बाद स्पीकर ने उन्हें न सिर्फ फटकार लगाई, बल्कि मार्शल को आदेश देकर सदन से बाहर निकलवाया. वहीं दूसरी तरफ सरकार की तरफ से विधायक अलका लांबा ने ईवीएम में छेड़छाड़ पर चर्चा की शुरूआत की.
जनता को ईवीएम के बारे में जानने का हक. हम मानते हैं कि जनता ने जिसे वोट दिया उसे नहीं पहुंचा. जेनरेशन-1 की मशीनों से वोट कराए गए. इसमें टैंपरिंग संभव है. चुनाव आयोग बताए कि जेनरेशन-2 की मशीन मौजूद थीं, तो जेनरेशन-1 की मशीन से वोट क्यों कराए गए?
सत्र से पहले केजरीवाल ने ट्वीट किया. ट्वीट में उन्होंने लिखा कि सदन में इस मसेल पर सफाई दी जाएगी. वहीं सत्र से पहले केजरीवाल ने अपने घर पार्टी नेताओं के साथ बैठक की. इस बीच, सीएम केजरीवाल के घर के बाहर बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और केजरीवाल के इस्तीफे की मांग की.