रायगढ़ बना छत्तीसगढ़ का ‘टॉपरगढ़’, मेरिट लिस्ट में 10 छात्र शामिल. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 12वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं. इस साल रायगढ़ ‘टॉपरगढ़’ बनकर उभरा है. 12वीं के परीक्षा परिणाम में टॉप टेन में शामिल 23 छात्र-छात्राओं में से अकेले रायगढ़ से 10 शामिल हैं.
टॉप 10 में तीसरे स्थान से लेकर दसवें स्थान तक रायगढ़ के छात्रों का दबदबा रहा है. तीसरे स्थान पर गोपाल साहू ने 97.20 फीसदी अंक हासिल किये, रायगढ़ की रहने वाली दीपिका साहू ने 96.80 फीसदी अंक हासिल कर चौथे स्थान पर रही है. पांचवें स्थान पर आने वाले सुभम पटेल और कैलाश पटेल ने 96.60 फीसदी अकं प्राप्त किये, छठे स्थान पर लोकेश पटेल ने 96.40 और सातवें स्थान पर रचना साहू ने 96.20 फीसदी अंक हासिल किये. आठवें स्थान पर विनोद बेहरा ने 95.80 फीसदी अंक प्राप्त किये, दसवें स्थान पर रायगढ़ के ही हेमलता पटेल ने 95.40 फीसदी अंक हासिल किए.