नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश विधानसभा के पांच चरण पूरे होने के बाद बीजेपी ने अपना चुनावी अभियान पूर्वी यूपी में तेज कर दिया है. Manoj tiwari
मोदी सरकार के तमाम मंत्री और बीजेपी नेता लगातार वहां प्रचार अभियान में लगे हुए हैं.
बुधवार को बीजेपी के लिए प्रचार करने पहुंचे बीजेपी नेता मनोज तिवारी और मनोज सिन्हा से आजतक ने खास बातचीत की.
बातचीत में बीजेपी के दोनों कद्दावर नेताओं ने विरोधी दल के चेहरों पर जमकर निशाना साधा.
मनोज तिवारी ने आजतक से बातचीत में कहा, “अखिलेश यादव को ये पता नहीं चल रहा है कि वो कहते क्या हैं और करते क्या हैं.
हम पूर्वांचल में घूम रहे हैं लोग हमें कहते हैं राहुल गांधी और अखिलेश यादव को बोलना नहीं आता है इसलिए जनता अब दोनों से ऊब गई है. पूर्वांचल की जनता पर जो हमें मुस्कान नजर आ रही है उससे साफ जाहिर होता है की बीजेपी 300 से ज्यादा सीटें जीतने वाली है.”
मायावती पर हमला करते हुए मनोज तिवारी ने कहा, “नोटबंदी के बाद मायावती को 105 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है, उससे नाराज होकर इस तरह के हताशा भरे बयान दे रही हैं.”
जनता को समझ आ गया है कि पिछली बार इनको वोट देकर जो गलती की है वो इस बार नहीं करेंगे. क्योंकि कांग्रेस को डुबाने के सबसे बड़े कारक राहुल गांधी के साथ मिलकर डूबने की कोशिश अखिलेश यादव कर रहे हैं.
जनता ने तय कर लिया है कि इस बार बीजेपी की सरकार बनानी है इस बात से अखिलेश यादव, राहुल गांधी और मायावती परेशान हैं.
2014 के लोकसभा चुनाव में हमने लोगों से यही अपील की थी प्रधानमंत्री को जिताएं वाराणसी का विकास होगा. पहले तो मंत्री आते नहीं थे अब आ रहे हैं.
मंत्री अब वाराणसी के गलियों में जाते हैं, लोगों के बीच जाते हैं. जहां भी हमारे मंत्री जाते हैं वहां पर विकास होना शुरू हो जाता है.