भावनगर : गुजरात ATS को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। ATS अधिकारियों ने आतंकी संगठन ISIS से जुड़े दो संदिग्धों को गिरफ़्तार किया है। ISIS
इनमें से एक को भावनगर तो दूसरे को राजकोट से अरेस्ट किया गया है। गिरफ्तार किए दोनों संदिग्ध रिश्ते में सगे भाई हैं और दोनों कंप्यूटर एक्सपर्ट हैं।
इनके पास से ATS ने गन पाउडर और विस्फोटक बनाने की तरकीब बताने वाले दस्तावेज बरामद किये हैं। गुजरात क्राइम ब्रांच के ज्वाइंट कमिश्नर आईके भट्ट ने कहा है कि ये लोग भारत में लोन वूल्फ अटैक की साज़िश रच रहे थे।
आपको बता दें कि अब तक ISIS भारत में पांव जमाने में कामयाब नहीं हुआ है। हालांकि केरल और मुंबई से कुछ लोगों के देश छोड़कर सीरिया और इराक़ जाने और ISIS के लिए लड़ने की ख़बरें ज़रुर आईं थी। लेकिन भारत में ISIS विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम देने में नाकाम रहा है।
इससे पहले 14 फरवरी को एनआईए ने दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से मोईनुद्दीन पराकाडवथ नाम के एक शख़्स को गिरफ़्तार किया था।
ये शख़्स केरल का रहने वाला था और अबु धाबी में रहकर केरल में ISIS का मॉडयूल बनाने की कोशिश कर रहा था। ये शख़्स जैसे ही अबु धाबी से दिल्ली पहुंचा NIA ने इसे गिरफ़्तार कर लिया।