रायपुर : छत्तीसगढ़ के सीनियर आईएएस अधिकारी और राज्य के प्रधान सचिव बी.एल. अग्रवाल को सीबीआई ने हिरासत में ले लिया है. अग्रवाल को डेढ़ करोड़ रुपये घूस देने के मामले में हिरासत में लिया गया है. सीबीआई प्रधान सचिव से पूछताछ कर रही है. Principal
सीबीआई की एक टीम मंगलवार सुबह प्रधान सचिव बी.एल. अग्रवाल को रायपुर से दिल्ली लेकर आई है.
सीबीआई ने घूस देने के मामले में अग्रवाल और दो अन्य लोगों पर केस दर्ज किया है. फिलहाल बी.एल. अग्रवाल से पूछताछ जारी है.
बताते चलें कि आयकर विभाग इससे पहले बी.एल. अग्रवाल के ठिकानों पर साल 2008 और 2010 में छापेमारी कर चुका है.
इस दौरान अग्रवाल के घर से आयकर विभाग को 220 बैंक पासबुक मिली थी. वहीं विभाग को अग्रवाल और उनके परिजनों के नाम पर 100 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की संपत्ति दर्ज मिली थी.
इन्हीं मामलों में अग्रवाल को सस्पेंड कर दिया गया था. जिसके बाद उन्होंने राज्य सरकार के इस फैसले को हाई कोर्ट में चुनौती दी थी. गौरतलब है कि आय से अधिक संपत्ति के मामले में अग्रवाल ने जांच प्रभावित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को डेढ़ करोड़ रुपये रिश्वत देने की पेशकश की थी.
सूत्रों की मानें तो रिश्वत की यह रकम उन्होंने दो किलो सोने और कैश के रूप में दी थी. गौरतलब है कि दो दिन पहले ही सीबीआई ने बी.एल. अग्रवाल के घर पर छापेमारी की थी. इस दौरान उनके घर से सीबीआई द्वारा कुछ सीसीटीवी फुटेज जब्त किए जाने की बात सामने आई थी.