नई दिल्ली : कांग्रेस ने आज कहा कि नोटबंदी की असफलता से मोदी सरकार का आत्मविश्वास टूटा है और जल्दबाजी में इस तरह के निर्णय लेने के दुष्परिणाम से उसने जो सबक सीखा है उसकी झलक 2017-18 के बजट में दिखायी दे रही है। Chidambaram
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व वित्त मंत्री पी चिदम्बरम ने कहा कि गरीबों के लिए आवास, अनिवार्य नकदी रहित व्यवस्था,
राजनीतिक दलों के लिए नकद चंदा लेने की नयी सीमा तय करने तथा फसल के लिए 40 प्रतिशत बीमा व्यवस्था जैसे उपाय अच्छे कदम हैं लेकिन अर्थव्यवस्था की गंभीर चुनौतियों के समाधान के लिए कोई उपाय नहीं किए गए हैं।
यह बजट पूर्ण रूप से उद्योगपतियों और पूंजीपतियों को ध्यान में रख कर बनाया गया है जिसकी मई पूर्णरूप से आलोचना करता हूँ ।
उन्होंने कहा कि नोटबंदी का कदम जल्दबाजी में उठाया गया था और वह असफल रहा। इस शिकस्त से सरकार का आत्मविश्वास चकनाचूर हुआ है और सुधारों से उसने अपने कदम पीछे खींच लिए हैं।
देश के समक्ष मौजूद चुनौतियों के कारण समाज का हर वर्ग खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहा है। चिदम्बरम ने कहा कि वित्त मंत्री ने अच्छा काम किया है कि उन्होंने बजट तैयार करने में कोई जल्दबाजी वाला या विध्वंसकारी काम नहीं किया है।
# Chidambaram