नई दिल्ली : फिल्म ‘पद्मावती’ के सेट पर फिल्म निदेशक संजय लीला भंसाली के साथ हुई मारपीट के बाद पूरा बॉलीवुड एक जुट हो गया है। Karni sena
फिल्म निर्देशकों से लेकर फिल्म कलाकारों तक संजय लीला भंसाली के समर्थन में ट्वीट किया है।
प्रियंका चोपड़ा ने कहा कि जो हुआ वह दुखद और डरावना है। हमारे बुजुर्गों ने हिंसा तो नहीं सिखाया था।
रितिक रोशन ने कहा कि भंसाली सर, मैं आपके साथ खड़ा हूं। ये घटना गुस्सा दिलाने वाली है।
रितेश देशमुख ने लिखा कि संजय लीला भंसाली के सेट पर जो हुआ वह दर्दनाक और खेदजनक है।
मैं संजय लीला भंसाली के साथ खड़ा हूं। अब राजस्थान पुलिस की बारी है। जो सही है, वो करें।
फराह खान ने ट्विटर पर लिखा कि हम एक ऐसा समाज बन गए हैं, जहां सिर्फ जहर फैला हुआ है। जहर, धर्म, जाति, समाज, वर्ग आदि के खिलाफ।
नफरत और हिंसा ने चेतना और शांति पर कब्जा कर लिया है। हम एक ऐसे समाज में रह रहे हैं, जहां अपना लक्ष्य हासिल करने के लिए लोग हिंसा का प्रयोग करते हैं।
फरहान अख्तर ने ट्वीट किया है कि मेरे फिल्मी जगत के साथियों, अगर हम एकजुट नहीं होंगे तो ऐसी घटनाएं होती रहेंगी। मैं संजय लीला भंसाली के साथ खड़ा हूं।
करण जौहर ने लिखा कि संजय लीला भंसाली के साथ जो हुआ, यह ख्याल मुझे छोड़ नहीं रहा है। ये हमारा भविष्य नहीं हो सकता। मैं संजय की भावनाओं को समझता हूं और उनके साथ खड़ा हूं।
आलिया भट्ट ने ट्वीट किया है कि ‘पद्मावती’ के सेट पर जो हुआ वह निंदनीय है।
Iftda ने ट्वीट किया है कि संजय लीला भंसाली पर हुए हमले की निंदा करता हूं। उन्हें केंद्र और राज्य सरकार से सुरक्षा मिलनी चाहिए।
आशुतोष गोवारिकर ने लिखा कि ये घटना चौंकाने, डराने और निराश करने वाली है। हम जो बनाना चाहते हैं, उसे रोकना नहीं चाहिए। संजय आप हिम्मत रखें। मैं आपके साथ हूं।
कृति सनोन ने भी संजय के समर्थन में ट्वीट करते हुए लिखा कि लोग कर क्या रहे हैं? इस स्तर तक असहिष्णुता डरावनी है। शर्म आनी चाहिए।।।
बिपाशा बासू ने लिखा कि लोग को इस शर्मनाक घटना के लिए जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए। ‘पद्मावती’ के संट पर संजय लीला भंसाली के साथ जो हुआ, उससे भयभीत हूं।
श्रेया घोषाल ने नाराजगी जाहिर करते हुए ट्वीट किया कि राजस्थान पुलिस कहां है। जो हुआ उस पर शर्म आनी चाहिए। Democracy में रहने का क्या मतलब बनता है।