पुणे 25 जनवरी (वार्ता) वाणिज्यिक वाहन बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी टाटा मोटर्स ने शहरों में प्रदूषण कम करने के उद्देश्य से आज विभिन्न हाइब्रिड एवं इलेक्ट्रिक बसें बाजार में पेश की। Tata
कंपनी की वाणिज्यिक वाहन इकाई के कार्यकारी निदेशक रवींद्र पिशरोदी ने पुणे स्थित संयंत्र में इन बसों को पेश करते हुये कहा कि इनसे शहरों में प्रदूषण कम करने में काफी मदद मिलेगी।
ये बसें शून्य उत्सर्जन वाली हैं तथा डीजल पर चलने वाली बसों के मुकाबले इनसे होने वाला प्रदूषण तथा इन पर आने वाली लागत 30 प्रतिशत कम है।
उन्होंने बताया कि हाइब्रिड बस की कीमत दो करोड़ रुपये है जिसमें करीब 61 लाख रुपये सरकारी सब्सिडी के रूप में मिलेगी।
ये बसें केंद्र सरकार की स्मार्ट सिटी योजना को ध्यान में रखकर विकसित की गयी हैं।
ये बसें नौ मीटर और 12 मीटर की लंबाई में हैं। नौ मीटर लंबाई वाली बस पहाड़ी तथा छोटे शहरों को ध्यान में रखकर विशेष रूप से बनायी गयी हैं।
श्री पिशरोदी ने बताया कि मुंबई महानगर सड़क परिवहन विकास निगम ने 25 हाइब्रिड बसों का ऑर्डर भी दे दिया है और अगले महीने से इन बसों की डिलिवरी शुरू हाे जायेगी।