राजकोट। गुजरात के एक मंदिर में शनिवार को साढ़े तीन लाख से अधिक लोगों ने एक साथ राष्ट्रगान गाकर इसके सामूहिक गायन का एक नया विश्व कीर्तिमान बनाया जिसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने दर्ज कर लिया। people
मजेदार बात यह है कि यह रिकॉर्ड इससे पहले बांग्लादेश के नाम था जिसने उससे पूर्व भारत के ही रिकॉर्ड को तोड़ कर इसे अपने नाम किया था।
राजकोट शहर से करीब 60 किलोमीटर दूर कागवड़ में स्थित विशाल खोडलधाम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान आज (शनिवार) सुबह 3.5 लाख से अधिक लोगों ने एक साथ राष्ट्रगान गाकर यह रिकॉर्ड बनाया।
गिनीज प्रबंधन ने खोडलधाम ट्रस्ट के चेयरमैन नरेश पटेल को संबंधित प्रमाणपत्र प्रदान कर दिया है।
हालांकि इसके नए प्रमुख परेश गजेरा ने बताया रिकॉर्ड बनने का सनद मिल गया है पर भाग लेने वालों की वास्तविक गिनती जारी है और यह आंकड़ा पांच लाख के ऊपर जाने का अनुमान है।
इससे पहले, 26 मार्च 2014 को बांग्लादेश की राजधानी ढाका के नेशनल परेड मैदान मे 2,54,537 लोगों ने वहां का राष्ट्रगान गाकर यह रिकॉर्ड बनाया था, जबकि उससे पूर्व लखनऊ में सहारा समूह के एक कार्यक्रम में छह मई 2013 को 1,21,653 लोगों ने यह रिकॉर्ड बनाया था।
उससे भी पहले पाकिस्तान के नाम पर यह कीर्तिमान था और वहां करीब 43 हजार लोगोंं ने सामूहिक राष्ट्रगान किया था।मजेदार बात यह है कि गुजरात के पाटीदार अथवा पटेल समुदाय की लेवुआ उपजाति के इस मंदिर में धार्मिक ध्वज से अलग राष्ट्रध्वज को स्थायी तौर पर फहराने के लिए एक अलग ऊंचा मंच बनाया गया है।
पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल दूसरी उपजाति कडवा से आते हैं। समारोह के दौरान केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया और पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल के अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल तथा विश्व हिन्दू परिषद (वीएचपी) के कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगडिया भी मौजूद थे।