नई दिल्ली। तिरंगे का अपमान करने के बाद अमेजन कंपनी विवादों में घिर गई है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की सख्त चेतावनी के बाद अमेजन ने कनाडा की अपनी वेबसाइट से तिरंगे वाले डोरमैट हटा लिए हैं। हालांकि, कंपनी ने अभी तक माफी नहीं मांगी है। दरअसल, कनाडा में कंपनी अपनी वेबसाइट पर भारत के झंडे वाला डोर मैट बेच रही थी।
तस्वीरों को वेबसाइट पर देख विदेश मंत्रालय ने कड़ा विरोध जताया है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कंपनी को फटकार लगाने के साथ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। जिसके बाद वेबसाइट से इस प्रोडक्ट को हटाया गया, हालांकि अमेजन की ओर से अभी तक मामले को लेकर माफी नहीं मांगी गई है।
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का गुस्सा ट्विटर पर साफ नजर आ रहा था। सुषमा ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि अमेजन को तुरंत माफी मांगनी चाहिए, हमारे तिरंगे का अपमान करने वाले हर प्रोडक्ट को अमेजन को वापस लेना होगा, नहीं तो अमेजन में काम कर रहे किसी भी व्यक्ति को भारत का वीजा नहीं दिया जाएगा।
अगर किसी के पास पहले से वीजा है तो उसे रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। गौरतलब है कि कुछ ही दिनों पहले अमेजन प्रमुख जेफ बेजोज भारत दौरे पर थे और उन्होंने पांच अरब डॉलर के निवेश का वादा किया था। कंपनी भारत में तेजी से पांव भी पसार रही है। ऐसे में तिरंगे से बने अपमानजनक उत्पादों को बेचना कंपनी के लिए नुकसान का सौदा साबित होता दिख रहा है।