नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद से देशभर के जनधन खातों पर काले धन जमा करवाने वाले धन कुबेरों की निगाह लगी हुई थी। इसी का फायदा उठाकर कई जनधन खातों में पैसों को सफेद करने की शिकायते सामने आई है। वित्त विभाग और इनकम टैक्स की नजर हैं और अब ऐसे लोगों के जनधन खातों पर है जिनमें निर्धारित लिमिट से ज्यादा पैसा जमा हुआ है।
मीडिया में आई खबरों के अनुसार, जनधन खातों में जमा धन नोटबंदी के 45 दिन में 87,000 करोड़ रुपए के पहुंच गया है। यह सब 45 दिनो के भीतर हुआ है। अकेले 10 से 23 दिसंबर के बीच जनधन खातों में जमा हुए 41,523 करोड़ रुपय ।
आयकर विभाग के पास 4.86 लाख खातों में 30,000 से 50,000 रुपए की जमा राशि जमा करवाई गई। आंकड़े बताते है कि इन खातों में कुल जमा राशि 2,000 करोड़ रुपए है।जबकि 10 नवंबर से 23 दिसंबर तक जनधन खातों में कुल 41,523 करोड़ रुपए राशि जमा करवाई गई है।
लेकिन 9 नवंबर तक इन खातों में 45,637 करोड़ रुपए ही जमा हुए थे। इस तरह जनधन खातों में कुल मिलाकर जमा राशि 87,100 करोड़ रुपए तक पहुंच गई।