बोगोटा। पिछले माह कोलंबिया में ब्राजील के फुटबॉल खिलाड़ियों को ले जा रहे लामिआ एअरलाइन के विमान दुर्घटनाग्रस्त होने का कारण मानवीय चूक बताया गया है।कोलंबिया विमानन अधिकारियों ने कल कहा कि लामिआ कॉर्प द्वारा संचालित यह विमान इसलिये दुर्घटनाग्रस्त हुआ क्योकि इसमें प्रयाप्त मात्रा में ईंधन नहीं था और पायलट रास्ते में ईंधन भराने में विफल रहा। Air Crash
प्रयाप्त ईंधन की कमी की वजह से विमान का इंजन खराब हो गया।पायलट को इंजन खराब होने का जब पता चला तब तक काफी देर हो चुकीं थी।
कोलम्बिया के वायु सुरक्षा के सचिव कर्नल फ्रेडी बोनिल्ला ने कहा “ यह दुर्घटना किसी तकनीकी कारण से नहीं, बल्कि मानवीय चूक के कारण हुई है।”
उन्होंने कहा कि ईंधन की कमी के अलावा विमान अपने वजन सीमा से करीब 400 किलोग्राम अधिक था और जिस ऊंचाई पर यह विमान उड़ रहा उस ऊंचाई पर विमान को उड़ान भरने की इजाजत नहीं थी।
ब्राजील के फुटबॉल खिलाड़ियों को ले जा रहे इस विमान में 77 लोग सवार थे जिनमें से केवल छह ही जीवित बच सके हैं। दुर्घटना का शिकार हुए विमान में ज्यादातर ब्राजील के चापेकोंसे एनसी फुटबॉल टीम के खिलाड़ी और पत्रकार थे जिनकी इस विमान दुर्घटना में मौत हो गई।
www.naqeebnews.com