कैलीफोर्निया। राष्ट्रपति चुनावों में डोनाल्ड ट्रम्प की जीत को अपनी कक्षा में ‘‘आतंकवादी गतिविधि’’ बताने वाली प्रोफेसर को जान से मारने की धमकी मिली है, जिसके बाद वह अपने गृह प्रांत कैलिफोर्निया से भाग गई हैं। प्रोफेसर की टिप्पणी के बाद उनके तथा उनके बयान के खिलाफ कठोर प्रतिक्रिया हुई थी। trump victory
कोस्टा मेसा स्थित ऑरेंज कोस्ट कॉलेज ओसीसी में मनोविज्ञान की प्रोफेसर ओल्गा पेरेज स्टैबल कॉक्स अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों के एक सप्ताह बाद ह्यूमन सेक्सुआलिटी कक्षा में अपने विद्यार्थियों को कह रही हैं ‘‘हम वाकई गृह युद्ध में वापस लौट आए हैं।’’ इसकी एक वीडियो रिकार्डिंग मौजूद है।इस दो मिनट के वीडियो में कॉक्स कह रही हैं, ‘‘और इस तरह हमारे सामने मुश्किल वक्त खड़ा है।
लेकिन, मेरा मानना है कि यह गुजर जाएगा। हमारा देश बंटा हुआ है, हमपर अत्याचार हो रहा है, यह आतंकवादी गतिविधि है। ऑरेंज काउंटी रजिस्टर की खबर के मुताबिक कॉक्स को मिल रही धमकियों की बात उस वक्त सामने आई जब सोमवार को सैकड़ों की संख्या में लोग उनके समर्थन तथा विरोध में प्रदर्शन करने के लिए कॉलेज पहुंचे। धमकियां मिलने के बाद कॉक्स ने अस्थाई तौर पर कैलिफोर्निया छोड़ दिया है।