कोच्चि । केंद्र सरकार के 500-1000 नोट बंद करने के फैसले के बाद एक तरफ जहां लोग अपनी मूलभूत जरूरतों के लिए भी संघर्ष कर रहे हैं। वहीं, केरल के एक चर्च ने अपना दानपात्र आम लोगों के लिए खोल दिया है। चर्च के पादरी जिमी पूच्चाकट ने कहा, ‘हमारे कैश बॉक्स में छोटे मूल्य के काफी नोट हैं। जिन लोगों को इसकी अभी सबसे ज्यादा जरूरत है, वे लोग यहां से आकर पैसे ले सकते हैं और अपनी सुविधानुसार लौटा सकते हैं।’ kochi church
कोच्चि के थेवाक्कल स्थित सेंट मार्टिन साइरोमालाबार चर्च में रविवार को जब लोग सुबह की प्रार्थना के लिए जमा हुए थे।
उन्हें हैरानी हुई जब उन्होंने देखा कि चर्च ने अपना दान पात्र खोल दिया था और लोगों से कहा कि अपनी दैनिक जरुरतों को पूरा करने के लिए जिसे जितने पैसे की जरुरत है।
वह चर्च के कैश बॉक्स से ले सकता है। चर्च की यह दरियादिली देखकर लोगों ने भी राहत की सांस ली।
पैसे लेने के बदले चर्च ने ना ही उनसे किसी तरह का कोई डॉक्यूमेंट साइन करवाया और ना ही किसी से पूछा गया कि उसने कितने पैसे लिए। चर्च के पादरी जिमी कहते हैं, ‘मुझे पूरा यकीन है कि इन सभी लोगों को जब बैंक से उनके पैसे मिल जाएंगे तो वे चर्च के पैसे लौटा देंगे।
इन लोगों ने ही यह पैसे चर्च में दान किए थे, अब जब उन्हें इसकी जरुरत है तो हम उनकी मदद कर रहे हैं।’