कोलकाता। अपने देश में सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर करने के लिए नेपाल सरकार ने राज्य सरकार से वहां के पुलिस जवानों को प्रशिक्षण देने का प्रस्ताव पेश किया है और केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस संबंध में पश्चिम बंगाल के गृह विभाग को नेपाल सिविल व सशस्त्र पुलिस की ओर से प्रस्ताव दिया गया है। Nepal police
राज्य सचिवालय से मिली जानकारी के अनुसार, इस संबंध में करीब एक सप्ताह पहले राज्य के गृह विभाग को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक पत्र लिखा था, जिसमें बताया गया है कि नेपाल पुलिस चाहती है कि उनके देश में एयरपोर्ट की सुरक्षा, आपदा प्रबंधक, बम-आइइडी निष्क्रिय दस्ता के साथ-साथ कमांडो काे भारत सरकार द्वारा प्रशिक्षण दिया जाये। इसके साथ ही पश्चिम बंगाल सरकार शराब व नशीले दवाओं की तस्करी रोकने में नेपाल को मदद करे। नेपाल सरकार से प्रस्ताव मिलने के बाद राज्य सरकार भी हरकत में आ गयी है और इस प्रस्ताव को लेकर राज्य सरकार उत्साहित भी है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बैरकपुर पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में नेपाल पुलिस के जवानों को प्रशिक्षण देने की तैयारी भी शुरू कर दी गयी है। दिसंबर महीने से यहां नेपाल पुलिस के जवानों को प्रशिक्षण देना शुरू किया जायेगा।
गृह विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, इस प्रशिक्षण से बंगाल व नेपाल के बीच रिश्ते और बेहतर होंगे और दोनों देशों की सुरक्षा व्यवस्था बेहतर होगी। नेपाल पुलिस को मुख्य रूप से काउंटर इंसरजेंसी, पहाड़ पर चढ़ने व साइबर क्राइम संबंधी प्रशिक्षण के साथ-साथ फारेंसिक साइंस, डीएनए जांच के बारे में भी प्रशिक्षित किया जायेगा। जानकारी के अनुसार, नेपाल पुलिस के पुलिस अधीक्षकों को वीआइपी की सुरक्षा, ट्रैफिक नियंत्रण व एयरपोर्ट सुरक्षा को लेकर एक महीने का विशेष प्रशिक्षण दिया जायेगा। पुलिस अधीक्षकों के साथ ही इंस्पेक्टर व ओसी रैंक के पुलिस को भी प्रशिक्षण दिया जायेगा। Nepal police
# Nepal police