लखनऊ। समाजवादी पार्टी के घर के झगड़ा अपने चरम पर है. पार्टी टूट के कगार पर खड़ी है. इस बीच सीएम अखिलेश यादव ने पार्टी की मीटिंग में अपने इस्तीफे की पेशकश कर दी है। तो दूसरी तरफ़ शिवपाल सिंह यादव ने मुलायम सिंह यादव को मुख्यमंत्री बनाने की मांग की है। akhilesh yadav
LIVE UPDATES:
- मैं अभी कमज़ोर नहीं हुआ हूं- मुलायम
- पार्टी के लिए बहुत संघर्ष किया- मुलायम
- कुछ नेता सिर्फ चापलूसी में लगे हैं- मुलायम
- पार्टी और परिवार में टकराव से बहुत दुखी हूं- मुलायम सिंह
- बैठक में बोलते हुए भावुक हुए मुलायम
- शिवपाल ने अपने भाषण के दौरान मुलायम सिंह को सीएम बनाए जाने का इशारा किया, शिवपाल बोले- वक़्त है, नेताजी नेतृत्व संभाले
- मैं कसम खाकर कहता हूं कि अखिलेश ने कहा था कि मैं नई पार्टी बना लूंगा- शिवपाल
- मैं गांव-गांव साइकिल से गया, क्या मेरा कोई योगदान नहीं है- शिवपाल
- मैंने नेताजी का हर आदेश माना- शिवपाल
- शिवपाल ने पूछा- क्या मैंने अच्छे काम नहीं किए…
- अब शिवपाल बैठक में बोल रहे हैं, उन्होंने कहा- मैंने पार्टी के लिए संघर्ष किया.
- मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस्तीफे की पेशकश की, अखिलेश ने कहा कि अगर किसी को लगता है कि मेरे इस्तीफे से सबकुछ ठीक हो जाता तो मैं इस्तीफा देने को तैयार हूं
- अखिलेश बोले- आपने (नेताजी) जो कहा उसे बर्दाशत किया
- अखिलेश बोले- नेताजी कहते तो मैं इस्तीफा दे देता
- बैठक में अखिलेश बोल रहे हैं, उनकी आवाज़ें भर्राई हुई हैं
- मैं नई पार्टी नहीं बनाउंगा- अखिलेश
- जो पार्टी से निकाले गए हैं वो भ्रष्ट हैं- शिवपाल यादव
- बैठक शुरू हो गई है, जमकर हंगामा हो रहा है, मुलायम अपनी बात नहीं रख पा रहे हैं
- मुलायम सिंह यादव पार्टी दफ्तर पहुंचे
- अखिलेश यादव पार्टी दफ्तर पहुंचे
- रामगोपाल के बेटे अक्षय यादव ने चिट्ठी लिखी, पिता का किया बचाव
- 10 बजे की जगह अब सुबह 11 बजे शुरू होगी बैठक
- पार्टी दफ्तर के बाहर अखिलेश समर्थकों और शिवपाल समर्थकों में हाथापाई
- पार्टी दफ्तर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात
- पुलिस फोर्स दफ्तर के अंदर पहुंचा
- बैठक में एमएलए और एमएलसी लेंगे हिस्सा
- शिवपाल ने ‘मुलायम दुखी हैं ?’ के सवाल पर कहा- ‘ये तो होना ही था’
# akhilesh yadav