झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में लुटेरों ने टोल प्लाजा के कर्मचारियों से तमंचे की नोक पर करीब दो करोड़ रुपये लूट लिए। लूट की इस वारदात से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस लुटेरों की तलाश कर रही है। looted toll plaza
झांसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अब्दुल हमीद ने बताया कि गुरुवार की सुबह टोल प्लाजा के चार कर्मचारी अपनी कैश वैन से पैसा जमा कराने के लिए झांसी के एक बैंक की तरफ जा रहे थे। तभी कानपुर मार्ग पर चिरगांव के पास हथियारबंद बदमाशों ने जबरन वैन को रुकवा लिया और तमंचे की नोक पर वैन रखी नकदी लूटकर फरार हो गए।
घात लगाये बैठे थे बदमाश
बदमाश पहले से ही रास्ते में एक ढाबे के पास घात लगाए बैठे थे। लूट की वारदात के बाद कर्मचारियों ने फौरन इस बात की खबर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
एसएसपी ने बताया कि टोल प्लाजा कर्मियों के मुताबिक उनसे एक करोड़ 92 लाख रुपये की लूट हुई है। पुलिस ने इस संबंध मे मामला दर्ज कर लिया है। इलाके की घेराबंदी करके लुटेरों की तलाश की जा रही है।
# looted toll plaza