पुल-ए-खुमरी। अफगास्तिान के उत्तरी प्रांत बघलान में रविवार को एक सैन्य हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से आठ लोगों की मौत हो गई। प्रांत के गर्वनर अब्दुल सतर बरीज ने बताया, सेना का हेलिकॉप्टर प्रांतीय राजधानी पुल-ए-खुमरी के पश्चिमोत्तर इलाके के एक पहाड़ी क्षेत्र करघान तापा में सुबह करीब छह बजे दुर्घटनाग्रस्त हुआ। afghanistan rocket
उन्होंने बताया, सैन्य अधिकारियों ने घटना की जांच शुरू कर दी है और इसका विवरण बाद में जारी किया जाएगा। इस हमले की जिम्मेदारी तालिबान ने ली है। एक सैन्य सूत्र ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर बताया कि सेना कैंप में राहत सामाग्री ले जा रहे एमआई-17 हेलिकॉप्टर को आतंकवादियों के रॉकेट ग्रेनेड द्वारा मार गिराया गया। उन्होंने कहा, यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। हेलिकॉप्टर में सवार सभी आठ पर लोगों की जान चली गई।
# afghanistan rocket