वाघा। बॉर्डर पर होने वाली बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी के दौरान रविवार को पाकिस्तानियों ने भारत की तरफ पत्थर फेंके। इसके बाद बीएसएफ ने पाकिस्तानी रेंजर्स को इसके लेकर फ्लैग मीटिंग के लिए कहा है। हालांकि, अभी तक पाकिस्तान की ओर से कोई जवाब नहीं मिला। wagah border
सर्जिकल स्ट्राइक के बाद बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी रद्द कर दी गई थी। वाघा बॉर्डर पर रिट्रीट सेरेमनी भारत की तरफ बॉर्डर सिक्यूरिटी फोर्स और पाकिस्तान की तरफ पाकिस्तान रेंजर्स द्वारा आयोजित की जाती है। यह सेरेमनी हर शाम को होती है। इसमें दोनों तरफ से अपने-अपने देश के झंड़े को नीचे उतारा जाता है। इस तीस मिनट की सेरेमनी को देखने दोनों तरफ से सैंकड़ों लोग पहुंचते हैं।
बता दें, उरी सेक्टर में आतंकी हमले के बाद भारत ने एलओसी पार करके पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक किए गए। जिसके बाद दोनों देशों में तनाव है। भारतीय सेना ने दावा किया कि सर्जिकल स्ट्राइक में उन्होंने पीओके में स्थित कई आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। हालांकि, पाकिस्तानी सेना ने भारत के इस कथन को खारिज किया है।
# wagah border