बनबसा। अर्न्तराष्ट्रीय मित्रता दिवस पर एसएसबी और नेपाल आर्म्ड पुलिस की ओर से आयोजित भारत-नेपाल मैत्री अर्ध मैराथन को बनबसा स्थित कैम्प से एसएसबी के आईजी श्याम सिह ने झंडी दिखाई। अर्ध मैराथन नेपाल के गढ्ढा चौकी, जिमुवा, मटेना, ब्रहमदेव तथा भारतीय क्षेत्र थपलियाल खेडा, टनकपुर बैराज, एनएचपीसी, कैनाल, शारदा बैराज होते हुए एसएसबी कैम्प मे समाप्त हुई।
21 किमी की अर्ध मैराथन दौड में पुरूष वर्ग में माहराष्ट्र निवासी कालीदास लक्ष्मण हिरवे ने एक घंटे 14 मिनट मे पूरी कर प्रथम स्थान प्राप्त किया , दूसरे स्थान 4 कुमाउ रेजिमेट के सिपाही लाल जी यादव एक घंटा 15 मिनट तथा नेपाल पुलिस के काठमाडू मे तैनात शुभिराज राई एक घंटा 16 मिनट मे दौड पूरी कर तीसरे स्थान पर रहे।
महिला वर्ग की दौड में नेपाल आर्भ्ड पुलिस की कांसी माया कौजू एक घंटा 34 मिनट मे पूरी कर प्रथम स्थान पर , अर्पिता सैनी मुज्जफरनगर यूपी ने एक घंटा 36 मिनट तथा नेपाल आर्म्ड पुलिस काठमाडू मे तैनात फूलमती राना एक घंटा चालीस मिनट मे तय कर तीसरे स्थान पर रही । दौड मे महिला एवं पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान मे आने वाले प्रभिागी को 50 हजार, दूसरे स्थान पर आने वाले प्रतिभागी को 30 हजार तथा तीसरे स्थान पर आने वाले प्रतिभागी को दस हजार का नकद एसएसबी के आईजी श्याम सिंह ने पुरस्कृत किया ।
कालीदास ने 1.14 घंटे में पूरी की दौड़
अर्ध मैराथन में एक घंटा 14 मिनट में तय कर प्रथम स्थान पर आने वाले महाराष्ट्र निवासी कालिदास हिरवे एलआईसी में कार्यरत हैं पिछले दिनो वह अपने दोस्त से मिलने पिथौरागढ़ आये थे। इस बीच उन्हे समाचार पत्रों से यह पता चला कि एसएसबी द्वारा सात अगस्त को भारत नेपाल के बीच हाफ मैराथन मैत्री दौड़ आयोजित की जा रही है। उसने इस दौड मे शामिल होने तथा तब तक दोस्त के पास ही रूकने का मन बना लिया । दौड़ के लिए उसने पिथौरागढ़ मे तैयारी शुरू कर दी।