सऊदी अरब में आयोजित वार्षिक सौंदर्य प्रतियोगिता में नकली सुंदरता के तरीके अपनाने वाले चालीस ऊंटों को मुकाबले से बाहर कर दिया गया है।
महोत्सव में आमंत्रित अतिथियों ने स्पष्ट किया कि ऊंट मालिकों ने चेहरे की झुर्रियों को दूर करने के लिए बोटॉक्स का इंजेक्शन लगाया है, साथ ही ऊंट की अन्य सर्जरी भी की है।
अधिकारियों के मुताबिक ऊंटों के चेहरे पर फेस लिफ्टर का भी इस्तेमाल किया गया था, जिसके कारण 40 से अधिक ऊंटों को प्रतियोगिता से अयोग्य घोषित कर दिया गया था।
बता दें कि ऊंटों की सौंदर्य प्रतियोगिता में उनकी गर्दन, कोहनी, सिर और ऊंचाई आदि दिखाई देते हैं और वार्षिक सौंदर्य प्रतियोगिता के विजेता को 66.66 करोड़ का पुरस्कार दिया जाता है।