काशी विश्वनाथ मंदिर में रविवार को 187 वर्ष के लम्बे इंतजार के बाद सोना मढ़ा गया। मंदिर के गर्भगृह के अंदर की दीवारों पर 30 घंटे के भीतर सोने की परत मढ़ी गई। सोना लगने के बाद गर्भगृह के अंदर झिलमिल करती पीली रोशनी हर किसी को मोहित कर रही थी।
मंदिर प्रशासन के अनुसार मंदिर में अभी 37 किलो सोना लगाया जा चुका है और जल्दी ही यहाँ 23 किलो और सोना लगाया जाएगा। मंदिर के गर्भ गृह में चल रहे स्वर्ण मंडन के पूरा होने पर प्रधानमंत्री पहली बार यहाँ पहुंचे और इसे अद्भुत और अकल्पनीय बताया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम करीब 6 बजे मंदिर परिसर पहुंचे और विश्वनाथ द्वार से प्रवेश करने के बाद मंदिर परिसर के उत्तरी गेट से गर्भगृह में दाखिल हुए। पूजन के पश्चात प्रधानमंत्री ने बाबा श्री काशी विश्वनाथ से जनकल्याण की कामना की।