तेहरान, 11 दिसंबर : ईरान में गुरुवार को कोरोना वायरस के 10403 नए मामले सामने आने के साथ ही इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 1083023 पहुंच गयी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी।
स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रवक्ता सीमा सदात लारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 284 लोगों की कोरोना से मौत हुई है और अबतक 51496 लोगों की जान जा चुकी है। नए मामलों में से 1458 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सुश्री लारी ने बताया कि 778167 लोग अबतक यहां इस बीमारी से निजात पा चुके हैं जबकि 5768 मरीजों की हालत गंभीर है। प्रवक्ता के अनुसार अबतक यहां 6568742 टेस्ट किए जा चुके हैं।