इस्लामाबाद, 01 जून : पाकिस्तान के पूर्वी पंजाब प्रांत में बारिश-संबंधी विभिन्न घटनाओं में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हुए हैं।
स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी है। स्थानीय मीडिया की रिपोर्टों के अनुसार, पंजाब के ओकारा शहर के तारिक अबाद इलाके में आंधी-बारिश के दौरान एक छत के ढहने से आठ लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गये।
स्थानीय लोगों और बचाव टीमों ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मृतकोंं में तीन महिलाएं, चार बच्चे, और एक पुरुष शामिल हैं। घायलों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। वहीं एक अन्य घटना में दो लोगों के मारे जाने की सूचना है।
पाकिस्तान के मौसम विभाग ने सोमवार को देश के विभिन्न हिस्सों में तेज हवाओं के चलने और गरज के साथ बारिश होने काे लेकर अलर्ट कर दिया था।