नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत के सेना के बारे में दिये गये बयान को देश के हर नागरिक और शहीद सैनिकों का अपमान बताया है।
गांधी ने आज ट्वीट किया संघ प्रमुख का भाषण देश के हर नागरिक का अपमान है क्योंकि इस बयान से उनका अपमान हुआ है जिन्होंने देश के लिए जान दी है। यह हमारे तिरंगे का भी अपमान है क्योंकि हमारी सेना का हर सैनिक इसको सैल्यूट करता हैं। भागवत सेना और शहीदों का अपमान करने पर आपको शर्म आनी चाहिए।
संघ प्रमुख ने रविवार को बिहार के मुजफ्फरपुर में अपने भाषण में कहा था कि युद्ध के लिए तैयार होने में सेना को छह से सात माह का समय लगता है लेकिन जरूरत पड़ने पर उनके स्वयंसेवक तीन दिन में लड़ाई के लिए तैयार हो जाएंगे।
कांग्रेस पार्टी ने भी भागवत के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। पार्टी ने नियमित ब्रीफिंग में कहा है कि भागवत ने सेना की क्षमता पर सवाल उठाकर उसका अपनमान किया है और इसके लिए संघ प्रमुख को देश से माफी मांगनी चाहिए।