लखनऊ: भारत रत्न सम्राट बिस्मिल्लाह खां की विरासत संभालने वाले उनके बेटे जामिन हुसैन की सांसें शनिवार (10 फरवरी) को थम गईं और उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। हुसैन 74 साल के थे। शनिवार सुबह 6 बजे कालीमहल स्थित निवास पर उस्ताद जामिन हुसैन ने अंतिम सांसें लीं। शनिवार शाम बाद नमाज़ अस्र लगभग शाम 4:30 दरगाह फ़ातमान स्थित कब्रस्तान में उन्हें सुपुर्द ख़ाक़ किया जाएगा।
उस्ताद ज़ामिन हुसैन अपने 5 भाइयों में तीसरे नंबर पर थे। इससे पुर्व उस्ताद बिसमिल्लाह खां के दो बड़े पुत्र महताब हुसैन औरव नैय्यर हुसैन का भी देहांत हो चुका है। उस्ताद नैय्यर हुसैन कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे और उनका इलाज चल रहा था।
उस्ताद ज़ामिन हुसैन के देहांत की ख़बर पाते ही संगीत जगत के लोगों में ग़म की लहर दौड़ गई। उस्ताद ज़ामिन हुसैन के आवास कालीमहल पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों का हुजूम उमड़ पड़ा।