कल यानी गुरुवार को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अपना नौंवा बजट पेश करेगी। बजट वित्तमंत्री सुरेश खन्ना पेश करेंगे। इसके बारे में जानकारों का कहना है कि साल 2027 के चुनावों की छाप इस बजट में नज़र आ सकती है।
यूपी सरकार के वित्तमंत्री सुरेश खन्ना कल यानी 20 फरवरी को अपना बजट पेश करेंगे। इस बार का बजट आठ लाख करोड़ का होने का अनुमान लगाया गया है। योगी सरकार के इस बजट में उनके विकास मॉडल की छाप दिखने की बात भी जानकार कह रहे हैं।
बताते चलें कि बीते वर्ष प्रस्तुत किया गया उत्तर प्रदेश का बजट 7.36 लाख करोड़ रुपए का था। विशेषज्ञों का कहना है कि इस वर्ष बजट में 10-12 फीसद बढ़ोतरी की उम्मीद है। ऐसे में इस साल का बजट लगभग 8 लाख करोड़ से अधिक होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
बजट संबंधी एक अनुमान में उम्मीद जताई गई है कि यह मध्यवर्ग, युवा, किसान और महिलाओं पर फोकस करके बनाया गया है।
इसके अलावा कृषि, उद्योग और बुनियादी विकास के साथ इस बजट में तकनीकी पर विशेष जोर दिए जाने की बात भी कही जा रही है। साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने से जुड़ी नई घोषणाएं भी इस बजट में हो सकती हैं।
इस बजट पर आर्थिक विशेषज्ञों का कहना है कि इंफ्रास्ट्रक्चर के अलावा उद्योग और एमएसएमई सेक्टर के लिए बड़ी घोषणाएं देखने को मिलेंगी। प्रदेश के उद्योगपतियों सहित व्यापारियों और किसानों को इस बजट से काफी उम्मीदें हैं।