लखनऊ, योगी की सरकार में सभी विभागों के ठेके अब ई-टेंडरिंग के जरिए जारी होंगे . उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने मंगलवार सुबह एक बड़ा फैसला लिया. अब यूपी में सभी विभागों के ठेके ई-टेंडरिंग के जरिये किये जाएंगे. योगी कैबिनेट ने अपने इस फैसले में आदेश दिया है कि इस प्रक्रिया को अगले तीन माह के अंदर लागू किया जाए. इस बाबत एक यूपी इलेक्ट्रॉनिक्स नोडल एजेंसी बनाई गई है.
आपको बता दें कि इससे पहले की गई कैबिनेट बैठक में सरकार ने भू-माफियाओं पर नकेल कसने के लिए बड़ा कदम उठाया था. जमीनों से अवैध कब्जे हटाने के लिए सरकार ने एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स गठित करने का फैसला किया था. जमीनों से अवैध कब्जे हटाने के लिए कई स्तर पर टास्क फोर्स गठित की जाएंगी. जिनमें राज्य, मंडल, जिला और तहसील स्तर पर एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स का गठन होगा.
इसके अलावा योगी कैबिनेट ने महापुरुषों की जयंती और शहीद दिवस पर छुट्टियां रद्द करने का फैसला भी लिया था. कैबिनेट ने 15 महापुरुषों की जयंती पर छु्ट्टियां रद्द करने की घोषणा की थी. अब महापुरुषों की जयंती पर सभी स्कूल-कॉलेजो में एक घंटे का कार्यक्रम किया जाएगा. इन मौकों पर सरकारी दफ्तर भी खुलेंगे.