लखनऊ। केजीएमयू में अगले माह से योग की ओपीडी शुरू की जाएगी। पहली बार योग प्रशिक्षक योग्य चिकित्सा विशेषज्ञों के निर्देशन में योग क्रियाओं का अभ्यास कराएंगे। इसके एक बैच में अधिकतम 20 लोगों को पंजीकृत किया जाएगा।
केजीएमयू के कुलपति डॉ. रविकांत ने बताया कि योग की ओपीडी शुरू की जा रही है। चिकित्सा विशेषज्ञ मरीजों की जांच कर उनके रोग (उच्च रक्तचाप, मधुमेह, मासिक धर्म संबंधी, गठिया, कमर दर्द, दमा, कब्ज, बवासीर, अवसाद आदि) का मूल कारण जान सकेंगे। आहार विशषज्ञ रोगी को रोग के अनुरूप आहार परामर्श देंगे। योग कक्षाओं की शुरुआत पांच अगस्त से होगी। पंजीकरण और कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी के लिए 9839914186, 9235291945 पर संपर्क किया जा सकता है। पहले बैच के पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 जुलाई तय की गई है।