यमन की सशस्त्र सेना के प्रवक्ता ने कहा है कि यमन युद्ध में अमरीकी सरकार पूरी तरह लिप्त है।यमन की सशस्त्र सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर यहिया सरी ने मंगलवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अमरीका, युद्ध की आग भड़काने वालों की हथियारों से मदद कर रहा है।
यहिया सरी ने पत्रकारों को बताया कि यमनी राष्ट्र और सेना को धमकाने और लालच देने से कोई लाभ नहीं होगा।उनका कहना था कि अलबैज़ा, मआरिब और अन्य मोर्चों पर बड़ी मात्रा में अमरीकी हथियार बरामद हुए हैं।
यमनी सेना के प्रवक्ता का कहना है कि अब दुश्मन आम नागरिकों को पैट्रियाट मीज़ाइल सिस्टम से निशाना बना रहे हैं और घरों व सड़कों पर मीज़ाइलें गिराई जा रही हैं।यमन की सशस्त्र सेना के प्रवक्ता यहिया सरी का कहना है कि सऊदियों और सऊदी अरब में रहने वालों को अत्याचारियों के महलों से दूर रहना चाहिए क्योंकि अब यह महल, हमारे अगले निशाने होंगे।
उन्होंने इस बात पर बल देते हुए कि दुनिया में कोई भी ताक़त, देश की रक्षा के हमारे अधिकार को छीन नहीं सकती, कहा कि हमारा राष्ट्र भूखों नहीं मरेगा और गठबंधन सेना को यह संदेश अच्छी तरह समझ लेना चाहिए।
उन्होंने कहा कि हमारी सैन्य पोज़ीशन, पहले से बहुत अच्छी और मज़बूत है और यमनी सेना आगे और भी हैरान करने वाली कार्यवाही करने वाली है।