यमनी बलों के ड्रोन यूनिट ने गुरुवार की रात सऊदी अरब के दक्षिण में स्थित अबहा हवाई अड्डे को निशाना बनाया है।
यमनी सेना के प्रवक्ता यहया सरी ने बताया कि सेना और स्वयं सेवी बलों के ड्रोन यूनिट ने क़ासिफ़ (के-2) ड्रोनों के कामध्यम से सऊदी अरब के अबहा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि इस हमले के कारण इस हवाई अड्डे की सभी उड़ानें बंद हो गई हैं।
प्रवक्ता ने इस बात का उल्लेख करते हुए कि अबहा हवाई अड्डे को निशाना बनाने का उद्देश्य, अतिक्रमणकारी सऊदी गठबंधन के अपराधों, घेराबंदी और हमलों का जवाब देना है, कहा कि यमनी सेना और स्वयं सेवी बलों के ड्रोन हमले तब तक जारी रहेंगे जब तक अतिक्रमणकारी गठजोड़ के हमले बंद नहीं हो जाते।
यहया सरी ने कहा कि अगर सऊदी अरब, यमन पर अपने हमले जारी रखता है तो उसे अधिक कठिन व कड़े दिनों की प्रतीक्षा करनी चाहिए। इस बीच यमनी एयर डिफ़ेंस ने जीज़ान में सऊदी गठजोड़ के एक जासूसी ड्रोन को मार गिराया है।
यह सऊदी अरब के नेतृत्व वाले अतिक्रमणकारी गठजोड़ का नवां ड्रोन है जिसे यमनी बलों ने मार गिराया है। ज्ञात रहे कि हालिया हफ़्तों में यमनी बलों ने सऊदी अरब के अबहा व जीज़ान हवाई अड्डों पर कई बार अपने ड्रोनों से हमले किए हैं। इन्हीं दोनों हवाई अड्डों से सऊदी गठबंधन के लड़ाकू विमान यमन के ख़िलाफ़ हमलों के लिए ईंधन भरते हैं।