फ़्रान्स में ईंधन के मूल्यों में वृद्धि के विरोध में होने वाले प्रदर्शनों में कम से कम एक व्यक्ति हताहत और200 से अधिक घायल हुए हैं।
फ़्रान्स के विभिन्न स्थानों पर लगभग एक लाख लोगों ने प्रदर्शन करके गाड़ियों की आवाजाही रोक दी और राजमार्गों को बंद कर दिया। यलो जैकेट्स के नाम से जनांदोलन के एक भाग के रूप में यह प्रदर्शन हुए और शनिवार को इनके चलते सड़कों और राजमार्गों पर ट्रेफ़िक जाम रहा। सबसे अधिक ट्रेफ़िक पेरिस-ब्रसेल्ज़ राजमार्ग पर हुआ।
पुलिस का कहना है कि विरोध प्रदर्शनों के दौरान एक व्यक्ति मारा गया। पुलिस ने बताया है कि उसकी मौत संयोगवश हो गई। मंहगाई और ईंधन के मूल्यों में वृद्धि के ख़िलाफ़ होने वाले इन प्रदर्शनों में 225 से अधिक लोग घायल भी हुए हैं। पेट्रोल और डीज़ल के मूल्यों में वृद्धि के बाद फ़्रान्स के लोगों का ग़ुस्सा फूट पड़ा है और वे सड़कों पर निकल आए हैं।
ज्ञात रहे कि इस साल फ़्रान्स में पेट्रोल की क़ीमत में 15 प्रतिशत और डीज़ल के मूल्य में 23 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। )