उत्तर प्रदेश के मौसम में अब बदलाव के संकेत मिलने लगे हैं। हालांकि ठण्ड अभी भी यहाँ अपना पूरा असर नहीं दिखा सकी है मगर वायु का स्तर बेहद खराब स्थिति में बना हुआ है।
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बीती शाम से आज सुबह तक बारिश रिकॉर्ड की गई है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में धूल भरी आंधी की चेतावनी जारी की है।
उत्तर प्रदेश में हुए इस मौसम के बदलाव का कारण हरियाणा पंजाब की ओर सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के चलते हुआ है। इस बीच अलीगढ़ में चार मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई है।
Lucknow News: मौसम विभाग ने यूपी में धूल भरी आंधी-बारिश की दी चेतावनी, येलो अलर्ट जारी#WeatherUpdate #UPNews https://t.co/YBsSs59Cem
— Amar Ujala (@AmarUjalaNews) November 10, 2023
गाजियाबाद, मथुरा, वृंदावन व आसपास के इलाकों में भी बारिश हुई। मौसम विभाग शुक्रवार को भी बारिश की संभावना जता रहा है। ऐसे में लखनऊ में भी बूंदाबांदी का अनुमान है।
मौसम विभाग के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, नैनीताल और बागेश्वर में हल्की से हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है। #Uttarakhand #WeatherReport https://t.co/Ztickisgvu
— Navjivan (@navjivanindia) November 10, 2023
जम्मू कश्मीर में गुलमर्ग सहित कई इलाकों में बर्फबारी हुई है। सोनमर्ग, अफरवट और तोसा मैदान में भी हलकी बर्फबारी दर्ज की गई। बर्फबारी और बारिश ने यहाँ का तापमान गिरा दिया है।