द्वितीय विश्व युद्ध में डूबी अमरीकी पनडुब्बी का मलबा 80 साल बाद फिलीपीन सागर में मिला है।
24 अगस्त 1944 को यूएसएस हार्डर को एक जापानी पनडुब्बी ने उस समय डुबो दिया था जब वह फिलीपींस को जापानी कब्जे से मुक्त कराने के लिए एक लड़ाकू मिशन पर थी।
फिलिपींस के द्वीप लुजॉन से 3 हजार फीट नीचे इस पनडुब्बी का मलबा मिला है। इसकी जानकारी अमरीका के नेवी हिस्ट्री हेरिटेज कमांड (NHCC) ने दी। उनके द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक़, हमले के बाद 80 साल तक डूबे रहने के बावजूद पनडुब्बी का ज्यादातर हिस्सा जुड़ा हुआ है।
वर्ल्ड वॉर 2 के दौरान 52 अमरीकी पनडुब्बियां लापता हो गई थीं जिनमे से अब तक 6 पनडुब्बियां तलाशी जा चुकी हैं।
अंतर्राष्ट्रीय मीडिया के मुताबिक, इस अमरीकी सबमरीन ने दूसरे विश्व युद्ध के दौरान सबसे ज्यादा जापानी युद्धपोतों को डुबोया था। डूबने से पहले इस सबमरीन की मदद से अमरीका फिलीपींस को जापानी सेना के कब्जे से वापस लेने की कोशिश कर रहा था।
कुछ महीनों तक तलाश के बाद 2 जनवरी 1945 को यूएसएस हार्डर को लापता घोषित कर दिया गया था। इसके बाद 20 जनवरी को इसे अमरीकी नेवी के रजिस्टर से भी हटा दिया गया था।
जापानी सेना के साथ झड़प के बाद अमरीकी पनडुब्बी 79 लोगों के पूरे दल के साथ डूब गई। यूएसएस हार्डर के मलबे की पुष्टि ‘लॉस्ट 52 प्रोजेक्ट’ द्वारा उपलब्ध कराए गए डेटा की बदौलत की गई।
गौरतलब है कि ‘लॉस्ट 52 प्रोजेक्ट’ मिशन के तहत यूएसएस हार्डर इस परियोजना के ज़रिए पहले ही छह अन्य पनडुब्बियों का सफलतापूर्वक पता लगाया जा चुका है। इस प्रोजेक्ट की शुरुआत टिब्यूरों सबसी कंपनी के सीईओ टिम टेलर ने की है। उनका मक़सद जंग के दौरान डूबी 52 अमरीकी पनडुब्बियों को तलाशना है। यह कंपनी अब तक वर्ल्ड वॉर 2 के समय की 6 पनडुब्बियां खोजने में कामयाब हो चुकी है।