आज वनडे वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जा रहा है। आज दोपहर 2 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में यह मुकाबला शुरू होगा। भारत और पकिस्तान अब तक अपने दो मैच जीत चुके हैं और विजय की हैटट्रिक लगाना चाहेंगे।
दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले टूर्नामेंट में यह आठवां मुक़ाबला है। इससे पहले खेले गए 7 मुक़ाबलों में भारत विजयी रहा है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज एक लाख से ज्यादा दर्शक मैच देखेंगे। स्टेडियम के बाहर दर्शकों की भारी भीड़ है।
भारत और पाकिस्तान के बीच मैच के मद्देनजर पूरे शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। स्टेडियम के अलावा शहर के संवेदनशील इलाकों में भी फोर्स की तैनाती की गई है।
इस मैच के लिए गुजरात पुलिस के साथ ही बम डिस्पोजल और एंटी ड्रोन यूनिट, नेशनल सिक्योरिटी गार्ड तथा रैपिड एक्शन फोर्स की भी तैनाती की गई है। NDRF और SDRF की टीमों सहित सभी सुरक्षा एजेंसियों के तक़रीबन 11 हजार से ज्यादा स्टाफ अहमदाबाद में ड्यूटी पर तैनात हैं।
वनडे वर्ल्ड कप में सभी को जिस मुकाबले का इंतजार सबसे ज्यादा है, वह आज खेला जाएगा। भारत बनाम पाकिस्तान मैच। जानिए दोनों टीमों के उन 11-11 खिलाड़ियों के स्टैट्स जो इस मैच में खेल सकते हैं..#ODIWorldCup2023 https://t.co/p26UsUvVFS pic.twitter.com/TmwoFBr9iy
— Dainik Bhaskar (@DainikBhaskar) October 14, 2023
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ आज का मैच काली मिट्टी से तैयार पिच पर खेला जाएगा, जो धीमी और टर्निंग विकेट हो सकती है। ऐसे में स्पिनर्स को यहां अच्छी मदद मिल सकती है।
इस मुक़ाबले का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा। इसके अलावा डिजनी+हॉटस्टार पर इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध रहेगी।
वनडे वर्ल्ड कप में सभी को जिस मुकाबले का इंतजार सबसे ज्यादा है, वह आज खेला जाएगा। भारत बनाम पाकिस्तान मैच। जानिए दोनों टीमों के उन 11-11 खिलाड़ियों के स्टैट्स जो इस मैच में खेल सकते हैं..#ODIWorldCup2023 https://t.co/p26UsUvVFS pic.twitter.com/TmwoFBr9iy
— Dainik Bhaskar (@DainikBhaskar) October 14, 2023
https://twitter.com/navjivanindia/status/1713081393649975530
अहमदाबाद का मौसम भी साफ है। ऐसे में दोनों टीमें अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग-11 के साथ मैदान में उतरने की तैयारी कर चुकी है।
बताते चलें कि वनडे विश्व कप इन मैचों में दोनों टीमों का फॉर्म शानदार रहा है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ जीत हासिल की है जबकि पाकिस्तान ने नीदरलैंड और श्रीलंका को शिकस्त दी है। रोहित शर्मा और बाबर आजम की नजरें जीत की हैट्रिक लगाने पर होंगी।