आज दिल्ली एम्स में विश्व सिकल सेल दिवस मनाया गया। लाल रक्त कोशिकाओं को प्रभावित करने वाली यह एक जेनेटिक रोग है। इस अवसर पर रोग से पीड़ित बच्चों के अभिभावकों सहित केंद्रीय मंत्री जुएल ओरांव, एम्स के डायरेक्टर एम श्रीनिवासन सहित कई लोग उपस्थित रहे।
देश भर में प्रत्येक वर्ष 19 जून को वर्ल्ड सिकल सेल डे मनाया जाता है। इस जेनेटिक रोग से लाल रक्त कोशिकाएं प्रभावित होती हैं। नतीजे में इनकी संख्या कम हो जाती है जिससे शरीर के अंगों में ऑक्सीजन सही मात्रा में नहीं पहुँच पाता है।
19 जून को वर्ल्ड सिकल सेल डे के रूप में मनाया जाता है। समय रहते इलाज न कराए जाने पर यह घातक भी हो सकता है
उचित समय पर इस बीमारी का इलाज करा लिया जाए तो इससे होने वाले भारी नुकसान को रोका जा सकता है। अनदेखी किए जाने की दशा में यह घातक भी हो सकता है।
कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि एम्स अस्पताल में अभियान चलाकर इस बीमारी को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए बजट का प्रावधान भी है। देशभर के 340 जिले और 18 राज्यों में इस पर काम किये जाने की भी बात कही गई।
दिल्ली के ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज़ में विश्व सिकल सेल के अवसर पर डायरेक्टर एम श्रीनिवासन के अलावा जनजातीय मामले के केंद्रीय मंत्री जुएल ओरांव तथा जनजातीय कार्य मंत्रालय में राज्य मंत्री दुर्गा दास तथा इस बीमारी से पीड़ित बच्चे के साथ उनके परिजन भी शामिल हुए।