अयोध्या: श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि राम मंदिर के लिए नीव की भराई का काम शुरू हो गया है। उन्होंने बताया कि राम मंदिर निर्माण से जुड़ी हर संभव जांच कर ली गई है। राम मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक के बाद ये जानकारी दी गई।
महासचिव ने बताया कि वर्षा की गंभीरता को देखते हुए नींव को भरने का कार्य आरम्भ कर दिया गया है। यह कार्य सितंबर तक पूरा हो जाएगा. इस दौरान लगभग 1 लाख 25 हजार घन मीटर बैक फिलिंग होगी।
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि राम मंदिर निर्माण की हर संभव जांच कर ली गई है। मंदिर के मुख्य लेआउट में अब कोई बड़ा परिवर्तन नहीं किया जायेगा।
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि राम मंदिर निर्माण की हर संभव जांच कर ली गई है। मंदिर के मुख्य लेआउट में अब कोई बड़ा परिवर्तन नहीं किया जायेगा। उन्होंने बताया कि मंदिर परिसर के बाहर और भीतर श्रद्धालुओं की सुविधाओं और पर्यावरण का पूरा ध्यान रखा जाएगा और इसकी योजना बनाई गई है।