मुंबई: 2023 से महिला इंडियन प्रीमियर लीग शुरू करने की योजना है। ये जानकारी भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने शुक्रवार को दी। एक साल के अंतराल के बाद वापसी के दौरान इस सत्र में चार प्रदर्शनी मैच कराये जायेंगे। पिछले दिनों बीसीसीआई की महिला आईपीएल नहीं शुरू किये जाने के कारण काफी आलोचना हुई थी।
शुरूआती चरण में बोर्ड पांच या छह टीमों की से प्रारम्भ की योजना बना रहा है। महिला आईपीएल टीमों को खरीदने का अवसर पुरूष आईपीएल की 10 मौजूदा फ्रेंचाइजी को दिया जायेगा।
बीसीसीआई का महिला आईपीएल अगले साल शुरू करने का प्रस्ताव 2022 में 3-टीम टी20 चैलेंज के साथ जारी रहेगा https://t.co/GgPWai72ed
— The News Ocean (@thenewsoceanmag) March 26, 2022
आईपीएल संचालन परिषद की बैठक के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने पत्रकारों से बताया कि पूर्ण महिला आईपीएल के लिए एजीएम की मंजूरी की जरूरत होगी। इसे अगले साल इसे शुरू करने की योजना पर काम हो रहा है।
इससे पहले भी एक इंटरव्यू में गांगुली ने बताया था कि महिला आईपीएल 2023 में लांच की जायेगी। आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल ने भी स्पष्ट किया कि इस सत्र में तीन महिला टीमों के पुरूष आईपीएल प्लेऑफ के साथ ही चार मैच कराये जायेंगे।