उत्तर प्रदेश में बीसी सखी के पदों के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 26 अगस्त है। ऐसे में आवेदन की इच्छुक महिला अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट अप्लाई कर सकती हैं। इसके लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता दसवीं पास है।
उत्तर प्रदेश में बीसी सखी के 1544 पदों पर भर्तियां की जानी हैं। इस बारे में नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है। आवेदन के लिए अंतिम तिथि 26 अगस्त है।
बीसी सखी पद के लिए जो महिला अभ्यर्थी आवेदन करना चाहती है, उन्हें ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ओपचारिकता पूरी करनी होगी। आवेदन हेतु ऑफिशियल वेबसाइट upsrlm.org पर लॉगिन करना होगा।
बीसी सखी पद की उम्मीदवार महिला अभ्यर्थी की आयु सीमा 18 से 50 साल तक निर्धारित की गई है। बताते चलें कि आरक्षित वर्ग के महिला अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
यूपी में बीसी सखी के 1544 पदों पर निकली भर्ती, 10वीं पास जल्दी करें आवेदन!
https://t.co/dWSRDI4OHV— UP47wale (@UP47wale) August 13, 2023
महिला आवेदन करते समय विशेष ध्यान रखें। फॉर्म को भरने से पहले सभी बिंदुओं को भली प्रकार समझने के बाद ही इसे भरें। नियम के अनुसार गलत भरा हुआ फॉर्म निरस्त कर दिया जाएगा।
आवेदन कैसे करें-
उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
व्यक्तिगत विवरण दर्ज करके सबमिट करें।
यदि फॉर्म भरते समय असहज हैं तो किसी सायबर कैफे से इसे भली भाटी भरवायें।
फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड करके अपने पास रख लें।
आवेदन करने वाली महिला इस बात का विशेष ध्यान रखें कि फर्जी दस्तावेज लगाने पर आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा। चयनित होने के बाद भी कोई डॉक्यूमेंट्स फर्जी पाया जाता है तो उसकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी। ऐसी स्थिति में उम्मीदवार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी जाएगी साथ ही उसे बाद में निकलने वाली अन्य भर्ती के लिए अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।