बेंगलुरु शहर की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें ट्रैफिक में फंसी एक महिला अपना समय बर्बाद होने से बचाने के लिएसमय का सदुपयोग करती नज़र आ रही है।
हाल ही में, बेंगलुरु की एक महिला ने सोशल मीडिया पर यह पोस्ट साझा की है कि ट्रैफिक में फंसने के दौरान उसने अपने इस समय को किस तरह से उपयोग किया।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस फोटो को प्रिया नाम की यूजर ने एक्स (ट्विटर) पर इस कैप्शन के साथ शेयर किया है- ‘ट्रैफिक जाम के दौरान कुछ प्रोडक्टिव करना।’
Being productive during peak traffic hours 😑 pic.twitter.com/HxNJoveHwS
— Priya (@malllige) September 16, 2023
इस पोस्ट में एक महिला को ट्रैफिक जाम के दौरान समय बर्बाद करने से बचने के लिए सब्जियां छीलते देखा जा सकता है। बता दें कि बेंगलुरु ट्रैफिक जाम के लिए सबसे ज़्यादा जाना जाने वाला शहर है जहां छोटी दूरी तय करने में भी काफी समय लग जाता है।
‘ग्रीनपीस इंडिया’ नामक एक भारतीय गैर सरकारी संगठन की नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार, बेंगलुरु में कार इस्तेमाल करने वालों के लिए औसत सफर का समय आमतौर पर कम से कम एक घंटा होता है, जबकि एक मानक यात्रा के दौरान इस शहर में एक घंटे में 10 किमी का सफर किया जाता है।
प्रिया नाम की इस यूजर की एक्स पोस्ट पर सोशल मीडिया पर मौजूद लोग मिले-जुले कमेंट्स दे रहे हैं। इसमें लोग अन्य शहरों से भी इस तरह की गतिविधियों की ख़बरें दे रहे हैं। इनमे मुंबई की लोकल ट्रेन में सफर के दौरान समय के सदुपयोग से जुड़ी जानकारियां भी सामने आ रही हैं।