ओहायो में राष्ट्रपति पद के प्राइमरी चुनावों के नतीजे ने बाइडेन और ट्रंप के बीच चल रहे विवाद को और बढ़ा दिया है। राष्ट्रपति जो बाइडन और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यहाँ जीत दर्ज की है। अब दोनों ही एक दूसरे को अमरीका के लिए खतरा बता रहे हैं।
वहीं बाइडेन फ्लोरिडा के अलावा अन्य सभी राज्यों में जीत हासिल करने के मामले में आश्वस्त है। दरअसल यहां डेमोक्रेट ने अपना प्राथमिक चुनाव रद्द करते हुए अपने सभी 224 प्रतिनिधियों को बाइडेन के पक्ष में खड़ा करने का विकल्प चुना है।
अपनी पार्टी के संभावित उम्मीदवारी मिलने के बाद दोनों को और अधिक समर्थन मिलने की आशा है। ओहायो से जितने के बाद अब ट्रंप को एरिजोना फ्लोरिडा इलिनोइस और कैनसस में प्राइमरी चुनाव आसानी से जीतने की उम्मीद है।
Trump and Biden are running on their records in office and casting the other as a threat to America. https://t.co/4KfnyTaCJ2
— NBC Los Angeles (@NBCLA) March 20, 2024
ओहायो में मिली जीत के बाद ट्रंप को एरिजोना, फ्लोरिडा, इलिनोइस और कैनसस में प्राइमरी चुनाव आसानी से जीतने की उम्मीद है।
मंगलवार को फ्लोरिडा के वोटर पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपना मतदान किया। इस बीच राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मंगलवार को नेवादा और एरिजोना का दौरा किया।
दरअसल इन दोनों राज्यों में साल 2020 के चुनाव में सबसे कड़ा मुकाबला हुआ था। इसलिए दोनों शीर्ष नेताओं के लिए यह सर्वोच्च प्राथमिकता हैं।
अपने संबोधन में ट्रंप और बाइडेन एक दूसरे को अमरीका के लिए खतरा बता रहे हैं। जहाँ 77 वर्षीय ट्रंप ने 81 वर्ष के जो बाइडेन को मानसिक रूप से अयोग्य बताया वहीं, राष्ट्रपति बाइडेन ने ट्रंप को साल 2020 के चुनाव परिणामों को पलटने की कोशिश और विदेशी ताकतों की तारीफ करने के बाद उन्हें लोकतंत्र के लिए खतरा बताया है।