ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म ट्रेनमैन में अडानी एंटरप्राइजेज ने करीब 30 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है। अब अडानी ग्रुप ऑनलाइन ट्रेन टिकट बेचने के साथ आईआरसीटीसी के साथ इस काम में एक तिहाई का भागिदार हो गया है।
अडानी ग्रुप की प्रमुख कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज ने ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म ट्रेनमैन की करीब 30 प्रतिशत हिस्सेदारी 3.5 करोड़ रुपए में खरीदी है। इस डील के साथ ही अब अडानी ग्रुप ऑनलाइन ट्रेन टिकट बेचने का हक़दार हो गया है।
अडानी एंटरप्राइजेज ने कहा कि अडानी डिजिटल लैब्स प्राइवेट लिमिटेड ने एसईपीएल में 3.56 करोड़ रुपए में 29.81 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी।
अडानी एंटरप्राइजेज ने शनिवार को स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि अडानी डिजिटल लैब्स प्राइवेट लिमिटेड ने एसईपीएल में 3.56 करोड़ रुपए में 29.81 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है।
अडानी एंटरप्राइजेज ने पिछले ही महीने जानकारी दी थी कि उसने एसईपीएल की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एक एग्रीमेंट पर दस्तखत किए हैं।
अडानी ग्रुप ने इस कंपनी में 3.5 करोड़ में खरीदी हिस्सेदारी, ये है Plan #Adani | #IRCTCBooking https://t.co/tyyeTGKNrE
— TV9 Bharatvarsh (@TV9Bharatvarsh) July 8, 2023
आईआरसीटीसी द्वारा इस सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार रेलवे में रोजाना करीब 14.5 लाख रिजर्व्ड टिकट की बुकिंग होती है। इनमें से लगभग 81 फीसद ई-टिकट आईआरसीटीसी के जरिए ही बुक किए जाते हैं। ऐसे में आईआरसीटीसी और ट्रेनमैन सहित उसके एजेंटों के बीच किस तरह का कोई मुक़ाबला नहीं है।