नई दिल्ली, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी विजेता को इस बार मिलेंगे 14 करोड़ रुपए. आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ) ने चैंपियंस ट्रॉफी की पुरस्कार राशि की घोषणा कर दी है. इस बार प्राइज मनी में आधा मिलियन डॉलर का इजाफा किया गया है. जिससे 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी विजेता टीम को 2.2 यूएस मिलियन डॉलर ( 141186100.00 रुपए) मिलेंगे. जबकि फाइनल में हारने वाली टीम को 1.1 मिलियन यूएस डॉलर (70593050.00 रु.) मिलेंगे.
आईसीसी का यह दूसरा सबसे बड़े टूर्नामेंट इंग्लैंड में 1से 18 जून तक खेला जाएगा. जिसकी कुल पुरस्कार राशि 4.5 मिलियन डॉलर (288789750.00 रु.) होगी, जो पिछली बार (2013) से 500,000 डॉलर (32087750.00 रु.) ज्यादा है. वह चैंपियंस ट्रॉफी भी इंग्लैंड में खेली गई थी.
पिछली बार की विजेता टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 4 जून को करेगी. पहले मैच में उसका मुकाबला चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा. जबकि टूर्नामेंट के पहले मैच में इग्लैंड की टीम का सामना बांग्लादेश से होगा.
ग्रुप बी में भारत के कब-कब मुकाबले
1. 4 जून : भारत vs पाकिस्तान, एजबेस्टन, बर्मिंघम, 3.00 pm
2. 8 जून : भारत vs श्रीलंका, केनिंगटन ओवल, लंदन, 3.00 pm
3. 11 जून : भारत vs द. अफ्रीका, केनिंगटन ओवल, लंदन, 3.00 pm
ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड औरबांग्लादेश की टीमें हैं.
सेमीफाइनल मुकाबले 14 और 15 जून को, फाइनल 18 जून को खेला जाएगा.
चैंपियंस ट्रॉफी कब-कब किसने जीती
1. विल्स इंटरनेशनल कप (बांग्लादेश), 1998-99, द. अफ्रीका ने जीता
2. आईसीसी नॉकआउट (केन्या), 2000-01, न्यूजीलैंड ने जीता
3. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (श्रीलंका), 2002-03, भारत-श्रीलंका संयुक्त विजेता
4. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी(इंग्लैंड), 2004, वेस्टइंडीज विजेता
5. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (भारत), 2006-07, ऑस्ट्रेलिया विजेता
6. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (द. अफ्रीका), 2009-10, ऑस्ट्रेलिया विजेता
7. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (इंग्लैंड), 20013, भारत विजेता