अमरीका में होने वाले 97वें ऑस्कर अवॉर्ड की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। हॉलीवुड के चहेते इस कर्यक्रम का लाइव प्रसारण जल्द ही देख सकेंगे।
अकादमी अवॉर्ड के नाम से भी लोकप्रिय ऑस्कर हर वर्ष एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज (AMPAS) द्वारा अमरीका में आयोजित किया जाता है। 2025 के अकादमी अवॉर्ड के प्रसारण का समय आ गया है। इन अवॉर्ड का आगाज 2 मार्च को हॉलीवुड के कैलिफोर्निया के डॉल्बी थिएटर में किया जाएगा।
एमी पुरस्कार विजेता टेलीविजन होस्ट, राइटर, प्रोड्यूसर और कॉमेडियन कॉनन ओ’ब्रायन 97वें ऑस्कर की मेजबानी कर रहे हैं। ओ’ब्रायन 2002 और 2006 में एमी की मेजबानी कर चुके हैं जबकि ओ’ब्रायन का ऑस्कर की मेजबानी करने का पहला मौका होगा। बताते चलें कि इस अवॉर्ड सेरेमनी में एरियाना ग्रांडे, सिंथिया एरिवो, ब्लैकपिंक की लिसा, डोजा कैट और रे स्पेशल परफॉर्म करेंगे।
अमरीका में एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज द्वारा आयोजित होने वाले 97वें अकादमी अवॉर्ड की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है और जल्द ही इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा।
भारतीय दर्शक 97वें अकादमी अवॉर्ड को ओटीटी पर देख सकेंगे। भारतीय समय के मुताबिक़, दर्शक इस शो को 3 मार्च को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाइव देख सकते हैं। इस अवॉर्ड सेरेमनी को स्टार मूवीज और जियो हॉटस्टार पर सुबह 5:30 बजे से लाइव देख सकते हैं।
सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आज स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म स्टार मूवीज इंडिया ने एक्स अकाउंट पर अवॉर्ड सेरेमनी का एक वीडियो साझा करते हुए लिखा- ‘हॉलीवुड के सबसे प्रतिष्ठित इवेंट की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। ऑस्कर को 3 मार्च को सुबह 5:30 बजे स्टार मूवीज, स्टार मूवीज सेलेक्ट और जियो हॉटस्टार पर लाइव देखें। स्टार मूवीज और स्टार मूवीज सेलेक्ट पर रात 8:30 बजे रिपीट देखें।’
बताते चलें कि अकादमी द्वारा ऑस्कर प्रेजेंटर्स की लिस्ट पहले ही जारी की जा चुकी है। जानकारी के मुताबिक़ पिछले साल के ऑस्कर विजेता रॉबर्ट डाउनी जूनियर, सिलियन मर्फी, डेविन जॉय रैंडोल्फ और एम्मा स्टोन भी सेरेमनी में अवॉर्ड देंगे। इसके अलावा लिस्ट में डेव बॉटिस्टा, हैरिसन फोर्ड, गैल गैडोट, एंड्रयू गारफील्ड, सैमुअल एल जैक्सन, मार्गरेट क्वाली, अल्बा रोहरवॉचर, जो सालदाआ, राचेल जेग्लर के नाम सम्मिलित हैं।
इस अवसर पर रैपर और गायिका क्वीन लतीफा अकादमी अवॉर्ड सेरेमनी में क्विंसी जोन्स को श्रद्धांजलि देंगी। याद दिला देने कि रिकॉर्ड प्रोड्यूसर, कंपोजर, अरेंजर, कंडक्टर, ट्रम्पेटर और बैंडलीडर जोन्स को 28 ग्रैमी सहित कई अवॉर्ड्स से नवाज़ा जा चुका है।